एक भारतीय युवक ने चाइनीज लड़की से शादी की।
एक साल बाद ही वो मर गयी उसे रोता देख उसका दोस्त बोला- यार दुख की बात तो है, पर सोच चाइना का माल और कितना चलेगा।
आये दिन खिटपिट और झगड़े के बाद संता और उसकी पत्नी प्रीतो ने सोचा कि उन्हें अपनी शादी को बचाने के लिए काउंसिलिंग की जरूरत है. दोनों काउंसिलर के पास पहुंचे. काउंसिलर के पास पहुंचते ही प्रीतो की बक-बक शुरू हो गई। करीब आधा घंटा बीत गया वो चुप नहीं हुई. अचानक काउंसिलर ने प्रीतो को किस कर लिया. इतने में वो शांत हो गई. उसके मुंह से एक शब्द नहीं निकला.
काउंसिलर: आपकी पत्नी को सप्ताह में तीन बार ऐसे किस की जरूरत है.
संता: लेकिन मैं तो इसे आपके पास लेकर सिर्फ शनिवार और रविवार को ही आ सकता हूं!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें